फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादबदायूँबरेलीबलरामपुर
नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- नवाबगंज में नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाले में सुबह लोगो ने एक नवजात शिशु को पड़े देखा। जिसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। एकाएक लोगो की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। कस्बा निवासी सत्यवीर राठौर, दाताराम राठौर ने थाने पहुंचकर अपने घर के दरवाजे के सामने नाले में पड़े अज्ञात नवजात के शव की लिखित सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया। नवजात शिशु एक कन्या का निकला। जिसके बाद थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। पंचनामा की कार्रवाई कर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु फतेहगढ़ भेजा गया।