पिकअप के पलटने से एक युवक की हुई मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद24webnews:-मेरापुर थाना क्षेत्र के अचरा सराय रोड पर मूंगफली से भरी पिकअप पलट जाने से एक युवक की हुई मौत ।कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अलादादपुर निवासी अज्ञाराम का 25 वर्षीय सिवम पुत्र था। शिवम अपने गांव से गांव के ही चार पांच साथी किसानों के साथ पिकअप पर मूंगफली लोड कर मैनपुरी मंडी में बेचने जा रहे थे। पिकअप जब मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोला के सामने सराय अचरा मार्ग से गुजर ही रही थी कि तभी पिकअप अचानक पलट गई। पिकअप के ऊपर बैठा शिवम पिकअप के नीचे दब गया।साथी किसान दूर जा गिरे जिससे वह लोग वाल-वाल बच गए। आनन फानन में साथी किसानों ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप को सीधा कर पिकअप के नीचे से शिवम को गंभीर घायल अवस्था में बाहर निकाल कर परिजनों को घटना की सूचना दी सूचना पर परिजन मौके पर पंहुच गए और शिवम को उपचार हेतु के लिए शहर के किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी शिवम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। रास्ते से ही परिजन शिवम के शव को वापस अपने घर ले गए। मृतक शिवम के भाई सुबोध की फौती सूचना पर अचरा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने मौके पर पंहुच कर शव का पंचनामा भरकर पी एम हेतु जिला अस्पताल भेजा।
पंकज