
24webnews बीएसपी का ग्राम चलो अभियान के अन्तर्गत जिला फर्रुखाबाद की विधान सभा अमृतपुर के सेक्टर 25 बीसलपुर करनपुर में आज बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राजकुमार कप्तान जी मंडल प्रभारी कानपुर रहे।
बहन जी की सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गरीबों को पक्के मकान दिए सरकारी नौकरियां दी खास कर गरीब b मजलूमों को न्याय दिया महिला सुरक्षा भी बहन जी की सरकार में अच्छी थी आदि कार्यों की चर्चा की। विशिष्ठ अतिथि विनोद गौतम , सूर्य प्रताप, रामरतन गौतम आदि
जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी। विधान सभा के सभी पदाधिकारी सेक्टर वा बूथ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार
आछेलाल पाल