
मध्य प्रदेश24webnews रतलाम एक तरफ जहां पूरे देश में होली की धूम है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक परिवार के लिए होली की खुशियां मातम में बदल गई है। डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजावायामरने वालों में विनोद कटारा उम्र 23 वर्ष, उसकी पत्नी रूपा कटारा उम्र 22 वर्ष और रूपा के 2 भाई लखन उर्फ लड्डू देवदा उम्र 12 वर्ष, किशोर उर्फ आलू उम्र 11 वर्ष शामिल हैं। रूपा की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। रूपा के दोनों भाई बहन के घर होली मनाने आए थे। घटना कैस हुई अभी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।घटना की जानकारी लगते ही रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी मौके पर पहुंचे और सरकार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि बच्चों में से कोई तालाब के अंदर उतरा था और वह डूबने
लगा, उसको बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।