ट्रैक्टर-टॉली में सीएचसी ले जाई जा रही गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया, सीएचसी गेट तक पहुंचने पर नवजात की मौत हो गई
नवाबगंज फर्रुखाबाद – प्रसव पीड़ा होने पर ट्रैक्टर-टॉली में सीएचसी ले जाई जा रही गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। सीएचसी गेट तक पहुंचने पर नवजात की मौत हो गई। प्रसूता को भर्ती कर उपचार किया गया। क्षेत्र के गांव नगला छेदा निवासी खेतपाल सिंह राजपूत की पत्नी मुन्नी देवी(28) को सोमवार दोपहर दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। जानकारी पर पहुंची गांव की ही आशा धनदेवी ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले चलने के लिउ कहा। इस पर खेतपाल ने एंबुलेंस बुलाने से मना करते हुए पत्नी को ट्रैक्टर-ट्राली से ही लेकर चल दिए। रास्ते में सीएचसी से कुछ दूर पहले ही मुन्नी देवी को प्रसव हो गया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। आशा सीएचसी से स्ट्रेचर मंगवा कर मुन्नी देवी को लेबर रूम ले गई। वहां बच्चे का नाल काटा गया। स्टाफ ने बच्चे में कोई हरकत न देख उसे हिलाया-डुलाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में मुन्नी देवी को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ.लोकेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। हालांकि प्रसूता उपचार के बाद अब खतरे से बाहर है। प्रसूता को ट्रैक्टर-ट्राॅली से लाना भी नुकसानदायक रहा।

Post Comment