ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कादरीगेटअनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
Farrukhabad लोन के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला शातिर सभी को दे रहा चकमा 1050000 का चेक देकर फंसाता है

श्यामू मिश्रा और अंकित मिश्रा पुत्र निवासी नरकसा कादरी गेट थाना कादरी गेट जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है जिसने भोले भाले लोगो से जिसमें अनिल कुमार मिश्रा पुत्र श्री राम नरेश मिश्रा निवासी गुर्जरपुर थाना कपिल जनपद फर्रुखाबाद से ₹30000 की ठगी की कन्हैया पाठक पुत्र उमेश पाठक निवासी चाइल्सरा थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद नन्हे पाठक पुत्र शीशराम पाठक निवासी चिल्स थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद से लाखों रुपए की ठगी की है जो लोन के नाम पर पैसे लगता है और उसके बाद में 10 से 1050000 रुपए चेक देकर कहता चेक देकर कहता है कि खाते में लगाओ दो दिन में पेमेंट हो जायेगा फिर उसके बाद कहता आएगा ऑनलाइन पेमेंट उसके बाद कहता दो दिन में ऑनलाइन पेमेंट हो जायेगा आजकल आजकल करके 6 महीने से 1 साल तक सभी को फंसाए हुए हो गया न ही लोन का पेमेंट हुआ और ना किसी का पैसा वापस कर रहा है फर्जी चेक काट करके दे देता है जिसका धंधा धडल्ले से चल रहा है एक-एक लोगों से एक ₹100000 तक ले लेता है और अब घर छोड़कर घर से गायब है जिसमे सभी लोगो ने पैसा व्याज पर दिया है जो अपनी मीठी चुपड़ी बातों में फंसा करके सभी से ठगी करता है
Post Comment