कन्नौज:अराजक तत्वों ने अटारा गांव में लकड़ी की तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया इसमें टेलीकॉम परचून और हेयर सैलून की दुकान राख हो गई दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है ।
सदर कोतवाली इलाके के अटारा गांव में सड़क के किनारे संदीप कुमार पुत्र रामाआसरे की लकड़ी की गुमटी में टेलीकॉम की दुकान है इसके पासमलखान की परचून और अमित कुमार की हेयर सैलून की दुकानें हैं बुधवार शाम तीनों दुकानदार दुकानों को बंद कर घर गए थे इनका आरोप है कि रात को अराजक तत्वों ने तीनों दुकानों में आग लगा दी इससे संदीप की दुकान में रखा लैपटॉप 50 मोबाइल चार्जर मोबाइल रिपेयरिंग का सामान जल गया है करीब 60000 का नुकसान हुआ है वही मलखान की दुकान में रखा करीब 80,000 का परचून का सामान जल गया है अमित कुमार को करीब 10 हजार का नुकसान हुआ है सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है यह हादसा है या आगजनी की उनकी जांच कराई जाएगी
पत्रकार पंकज कनौजिया कन्नौज
