Uttarakhand: ग्लेशियर हादसे के बाद यूपी में गंगा किनारे के जिलों में हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दिए सतर्कता के निर्देश
Lucknow
उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है। जोशीमठ में ग्लेशियर गिरने से डैम टूट गया है। इस हादसे में 50-75 मजदूर लापता हैं। घटना सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम-एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को हाई अलर्ट पर डाला है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि गंगा नदी के किनारे पडऩे वाले सभी जिलों के डीएम, एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं एसडीआरएफ को भी किया सर्तक रहने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने उत्तराखंड सरकार को हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
इस भयंकर हादसे पर राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा, टचमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से बताया गया है कि तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस ने कहा है कि नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जि़स कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील है जल्दी से जल्दी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। चमोली पुलिस ने उनसे संपर्क करने के लिए नंबर भी जारी किया है

Author: 24WebNews
24webnews