Farrukhabad: नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र नवाबगंज में सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं में सरकार के नुमाइंदे के रहे कटौती आज 24webnews की टीम अस्पताल में गई।तो वहाँ पर पंजीकरण काउंटर पर बोर्ड तो लगा गर्भवती महिलाओं से कोई शुल्क नही लिया जाता है। हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण होता है। इसके लिये महिलाऐ पंजीकरण पर्चा 1 रुपये दे कर बनवा रही थी। जब हमारी टीम ने उनसे पूछतांछ की तो उन्होंने बताया यह तो शुल्क हर बार लिया जाता है।सावित्री देवी ,अन्जू, निवासी उखरा।मंजू ,वंदना निवासी एमल्य mukeree। मनोज ,संदीप व्रजेश निवासी नगला हीरा सिंह इन सभी ने यही बताया कि शुल्क लिया गया। पंजीकरण काउंटर पर जो पर्चा बना रहे कर्मचारी से पूछा पहले तो उसने अपना नाम नही बताया जब उन्हें परिचय दिया कि हम लोग 24webnews से है तो उन्होंने अपना नाम अंकित बतायाऔर कहा हम शुल्क नही ले रहे यह लो जबरदसत्ती दे रहे है। मैं नही लेता हूँ।

Author: 24WebNews
24webnews