Farrukhabad: फर्रुखाबाद संवाददाता के अनुसार थाना नवाबगंज विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम बराकेशव में चकबंदी का कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन ग्रामीण किसी भी हालत में चकबंदी में हुए अनियमितताओं की बजह से गांव में चकबंदी को पूरी तरह से रूकबना चाहते है जबकि एक अधिकारी का वीडिओ भी रिश्वत लेते हुए Viral हुआ है फिर भी प्रसाशन ने अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि ग्रामीण सम्बंधित अधिकारी नरेश चंद्र कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग कर रहे है। हजारों की तादात में उपस्थित हुए ग्रामीण व् किसान यूनियन जिला फर्रुखाबाद की इकाई के कार्यकर्ताव् कानपुर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने सम्बोधित किया व् नरेश चंद्र कनौजिया को तुरंत निलंबित करने की मांग की
पांच सौ किसानों में हुआ सर्वे सिर्फ एक चाहता है चकबंदी वाकी चाहते है निरस्त हो चकबंदी
ग्राम बराकेशव में हुए सर्वे में पुरे क्षेत्र में सिर्फ एक ग्रामीण ही चकबंदी चाहता है वाकी पूरा गांव चाहता है की चकबंदी न हो क्योकि पूरी चकबंदी प्रिक्रिया में हुए भ्रस्टाचार का बोलबाला है जो गरीव तबका है वो अपनी जमीं को बचाना चाहता है जबकि पैसे बाले लोग जमीं को हथियाना चाहते है। और उनका पूरा साथ दे रहे है भ्रस्ट अधिकारी, लेखपाल जब इस पुरे प्रकरण को बारीकी से देखा गया तो परिणाम बहुत ही भयानक है जिसमे जो ग्रामीणों की जमीं रोड पर है उनको पैसे का लेनदेन करके लोग इधर से उधर करा दे रहे है। जबकि जिनकी जमीं रोड पर है बो चाहते है की जो जमीनें रोड पर ही रहें वाकी चक ग्रामीणों को सहयोग में लेकर किया जाये

Author: 24WebNews
24webnews