Lucknow:उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी है मन जा रहा है कि दो मार्च को आरक्षण सूची जारी सो सकती जिला स्तरीय आरक्षण लागू करने के लिए डीपीआरओ लेबल का प्रिशिक्षण मंगलवार को सुरु हो चूका है इसके बाद साशन स्तर पर किस ग्रामसभा को कौन सा आरक्षण मिलेगा कौन सी शीट आरक्षित होगी इसका निर्धारण कर लिया जायेगा
अधिकारीयों के अनुसार आरक्षण कि अनंतिम सूची दो मार्च को जारी कर दी जाएगी जिस पर आपत्तियों के बाद अंतिम सूची पंद्रह मार्च को जारी कर दी जाएगी
इसको लेकर लखनऊ में पंचायती राज अधिकारीयों का प्रिशिक्षण शुरू हो चूका है ब्लॉक प्रमुख ,ग्राम पंचायत ,जिला पंचायत ,कौन सी शीट किसके लिए आरक्षित होगी इसका निर्धारण हो चुका है प्रदेश भर से जो डीपीआरओ जानकारियां ले गए है। उनका मिलान भी किया जायेगा लखनऊ में इसका मिलान जारी है। इसके बाद आरक्षित सूचीको प्रकाशित किया जायेगा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार तीसअप्रैल तक चुनाव कराने है
बहुत ही वेसवरी से हो रहा आरक्षण का इंतजार
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय हो चुका है। प्रधानों का भी आरक्षण घोषित हो चुका है। अब किस ग्रामसभा में कौन सा प्रधान पद या वार्ड मेंबर आरक्षित होगा इसका निर्धारण अभी नहीं हुआ है। इसकी सूची का प्रकाशन अभी नहीं हुआ है। हर जिले के विकास भवन के प्रधान व् उनके समर्थक चक्कर लगा रहे है। व् पंचायतीराज अधिकारीयों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं।

Author: 24WebNews
24webnews