नवाबगंज फर्रुखाबाद हल्की गर्मी बढ़ने से मच्छरों से लोग हुए परेशान
जैसे ही मौसम ने करवट बदली वैसे ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है ग्राम सभा गनीपुर जोगपुर में गली में गंदगी का बढ़ावा है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं पूरे मोहल्ले में मलेरिया की बीमारी फैलने की आशंका है लोगों के घरों से बाहर जाने के लिए गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है दिन ढलते ही मच्छर अपनी सेना लेकर धावा बोलने लगते हैं रात को सोना मुश्किल होता जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत से अब नवाबगंज नगर पंचायत होने जा रहा है फिर भी गंदगी का हर मोहल्ले में अंबार लगा हुआ है प्रशासन की कोई इस ओर नजर नहीं है यदि यही हाल रहा तो पूरे ग्राम सभा में बीमारी फैल जाएगी तब जाकर स्वास्थ्य विभाग नजर आएगा।
