Farrukhabad:थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद में बीते चार महीना पहले नगला जब्ब का रहने बाला हिर्देश यादव पुत्र जगराम सिंह ने अपने घर फ़ोन कर बोला था कि वह फर्रुखाबाद जा रहा है। यह पूरी घटना 28 अगस्त की है। लेकिन उसके बाद से अभी तक वापस नहीं लौटा परिजनों ने पहले थाने में सूचना दी व् मुकदमा लिखाया पुलिस ने जो कार्यवाही की है प्रार्थी उस कार्यवाही से विल्कुल भी खुश नहीं है। प्रार्थी के अनुसार जो आरोपी है उनके नाम भी साफ साफ बता रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि जिन पर आरोप लगा रहे है। उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है। जबकि प्रार्थी पुलिस पर पैसे लेकर केस को दबाने का प्रयास बता रहा है । लेकिन जब मामला इतना गंभीर है तो उसकी उच्च स्तरीय जाँच क्यों नहीं कराई जा रही है।
पुलिस के अनुसार पूरा प्रयास किया अभी तक नहीं मिली कामयाबी,आगे भी होता रहेगा प्रयास हम पीड़ित परिवार के साथ – विनोद कुमार विवेचना अधिकारी
जब हमारी टीम के रिपोर्टर ने विवेचना अधिकारी विनोद कुमार से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने बताया की आरोपियों से गहनता से पूछतांछ की गयी है। जिस लड़की से प्रेम प्रसंग की बात परिजन कह रहे है। उससे उच्च अधिकारियों व् थानाध्यक्ष सहित हमने भी पूछताछ की हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही हैं
अगर पुलिस इतनी ही सक्रिय हैं तो परिजनों की आवाज को क्यों दबाने की कोशिश कर रही है।
परिजन दरबदर भटक रहे हैं। हिर्देश के साथ क्या हुआ इसका पता चलना तो जरुरी हैं। साथ ही परिजनों का मौलिक अधिकार भी हैं पुलिस को परिजनों को भरोसे में लेना चाहती हैं लेकिन उनको परेशान करना भी ठीक नहीं हैं। जबकि जब उपजिलाधिकारी ,पुलिसअधीक्षक ,जिलाधिकारी फर्रुखाबाद सहित सभी उच्च अधिकारीयों ने आश्वासन तो दिया लेकिन पूरा कोई भी आश्वासन नहीं हुआ

Author: 24WebNews
24webnews