मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद
गाडगे भीम आर्मी की अगुबाई में संत गाडगे जी महाराज की 145 वी जयंती के अवसर पर
मोहम्दाबाद में फूलन श्री महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनपुरी जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियरंजन आंशू का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया आंसू ने कहा कि संत गाडगे एक बड़े समाज सुधारक थे संत गाडगे को महाराष्ट्र में सबसे बड़े समाज सुधारक के रूप में जाना जाता हैं आंशू ने कहा की समाज शिक्षित होना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ सकता है संजय सिंघानिया ने कहा के संत गाडगे ने समाज के लिए बहुत बड़ा सहयोग रहा इस मौके पर गाडगे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संजय दिवाकर सिंघानिया उपाध्यक्ष देव कठेरिया कौशल माथुर शिवम कन्नौजिया, पूर्व प्रधान मुन्नालाल दिवाकर,पूर्व प्रधान रामपाल दिवाकर, पूर्व प्रधान गिरीश दिवाकर,चंदन दिवाकर, राजू दिवाकर, बंगाली लाल कठेरिया,आलोक दिवाकर,फकीरे लाल दिवाकर,संजीव कठेरिया,कुलदीप पाल, रामप्रताप कठेरिया तथा सैकड़ों गाडगे भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Author: 24WebNews
24webnews