जीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आज थाना मऊ दरवाजा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके स्कूल में रात में किसी ने नकब लगाकर चोरी कर ली

जिसमें कार्यालय में कुर्सी कंप्यूटर अन्य कई कीमती सामान रखे हुए थे जिनको चोर अपने साथ ले गए उन्होंने थाना मऊ दरवाजा में प्रार्थना पत्र दिया है कि उनका स्कूल जीडी पब्लिक स्कूल पुठरी जसमई मार्ग पर है प्रधानाचार्य श्री गुरुदीप कुमार ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कराई उन्होंने कहा दो सेट कंप्यूटर एक सीलिंग फैन 5 कुर्सी विद्यालय की सामग्री आदि कुछ जरुरी कार्यालय सामग्री अपने साथ ले गए उन्होंने थानाध्यक्ष अनुरोध किया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करें व कानूनी कार्यवाही करें

संवाददाता पंकज कुमार

Author: 24WebNews
24webnews