Farrukhabad:नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर थाना पुलिस को सूचना मिली k3 पशुओं से भरी ओवरलोड गाड़ी मोहम्मदाबाद रोड से आ रही है सूचना पर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंची तथा गाड़ियों को रोका गाड़ी रोककर थाना पुलिस ने देखा तो उसमें ट्रक चालक था सलीम पुत्र हबीब खान निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना भोगांव कैंटर संख्या यूपी 27 टी 8976 दूसरी गाड़ी में जनपद बरेली के गांव जगतपुर थाना बारादरी निवासी अकरम पुत्र खुर्शीद गाड़ी तथा तीसरी गाड़ी में जनपद बरेली के ही गांव लवेरा हाफिज गंज निवासी मुबारक अली पुत्र सदीक खान गाड़ी को लेकर जा रहे थे तीनों गाड़ी पुलिस ने रोक पाई तो देखा एक गाड़ी में 33 पशु तथा दूसरी गाड़ी में 25 जानवर तीसरी गाड़ी में 18 जानवर भरे हुए थे थानाध्यक्ष का पारा चढ़ गया जानवरों की दुर्दशा देख उनसे रहा नहीं गया तथा तीनों ट्रक चालकों को अपने कब्जे में ले लिया तभी लगभग 1 घंटे बाद सूचना पाकर मेला मालिक भी मौके पर आ गए तथा उन्होंने गाड़ियां छुड़ाने के लिए काफी सिफारिश की लेकिन बात नहीं बनी लगभग 3:00 बजे मेला मालिक थानाध्यक्ष के पास पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने पशुओं की क्रूरता को देखा देखते हुए उन्होंने मेला मालिक से सभी पशुओं को छोड़ने का आदेश दीया है तथा तीनों गाड़ियों को मोटर वाहन की धारा में चालान कर दिया तीनों गाड़ियां पशुओं से भारी मेला मालिक अपने गांव को लेकर रवाना हो गए साा

Author: 24WebNews
24webnews