
फर्रुखाबाद 24web news की टीम ने विकास खंड मोहमदबााद की ग्राम पंचायत बाकरपुर प्राथमिक विद्यालय में गई तो कहां पर देखा कायाकल्प के अंतर्गt कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ योगी सरकार शिक्षा विभाग पर पानी की तरह पैसा बहा रही है फिर भी सरकार के नुमाइंदे सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं यह प्राथमिक विद्यालय

1992 में बना था 2019 20 में कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय का सुंदरीकरण प्रधान के माध्यम से विकास कार्य शुरू कराया था उस समय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कुमार थे प्रधान रजनी राजपूत 2010 में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी हुआ था उस समय प्रधानाध्यापक व भवन प्रभारी राजीव कुमार थे उनकी देखरेख में कार्य हुआ था कमरों की व्यवस्था बहुत ही दयनीय है बारिश के समय कमरे टपकते हैं प्लास्टर उखड़ गया है कमरों में खिड़की भी नहीं है बच्चों को उसमे बैठा कर पढ़ा नहीं सकते हैं अब वर्तमान में लक्ष्मी देवी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र गीता वर्मा है विद्यालय में पुरानी बिल्डिंग में टाइल करण इंचार्ज प्रधानाा अध्यापिक लक्ष्मी देवी करा रही हैं विद्यालय में
शौचालय व किचन अधूरा पड़ा है बिजली की व्यवस्था नहीं है कमरों में पंखे भी नहीं है हमारी टीम ने प्रधान से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई सचिव जितेंद्र कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया मेरी उस में पोस्टिंग नहीं थी अब मैं पोस्टेड हूं और विकास कार्य करा रहा हूं

Author: 24WebNews
24webnews