फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिरमौरा बांगर निवासी विकास पुत्र श्री कृष्ण उम्र 18 वर्ष आज लगभग सुबह 9 बजे नवाबगंज सिम पोर्ट कराने के लिये जा रहा था तभी प्रमोद चौहान की दुकानों के सामने रोड क्रॉस कर रहे राजा राम शर्मा के नाती से विकास की मोटर साइकिल टकरा गई। जिससे दोनों लोगों के चोटे आयी विकास को नवाबगंज में ही आर्य क्लीनिक पर ले गए वहाँ पर गंभीर हालत देख कर भर्ती नही किया 108 से परिवार के लोग लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए। विकास की हालत गम्भीर है।उपचार किया जा रहा है।

Author: 24WebNews
24webnews