फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र नवाबगंज के हुसैनपुर बांगर रोड पर सडक के किनारे लगे बिजली के पोल से अनियंत्रित कार टकरा गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा। थाना मऊ दरबाजा के ग्राम दिलावल निवासी दिलीप कुमार अपनी निजी कार से नवाबगंज की ओर जा रहे थे ।जिसमें उनका भाई केशव व रंजन पुत्र नरेश चन्द, धूर्ब पुत्र अखिलेश सबार थे। लोगो ने बताया कार की स्पीड अधिक थी। व उस समय वहाँ पर कोई अन्य वाहन नही था।अगर होता तो बहुत ही भयंकर हादसा ही जाता।घटना स्थल पर पुलिस पहुँच गई थी। हमारे रिपोर्टर से ख़बर न लिख़ने की हिदायत दी
पत्रकार
आछेलाल पाल

Author: 24WebNews
24webnews