फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमाशंकर पुत्र लाखन सिंह 8/4/2021 को समय लगभग सुबह 9:00 बजे सिरोली गांव से अपने घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में पुथरी मंदिर के पीछे तालाब के पास घात लगाए बैठे दबंग व्यक्तियों ने उमा शंकर की लात, घुसो व बेल्टो से मारपीट कर दी गालियां भी दीं इससे उमाशंकर के शरीर पर चि आई उमाशंकर ने नाम दज प्रार्थना थाना नवाबगंज को दिया जिसमें दबंगो के नाम इस प्रकार से हैं अबदेश पुत्र जयराम, लालू, छोटे ,सुमित पुत्र अवधेश यादव निवासी थाना नवाबगंज ग्राम पुठरी के है ।पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया व एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले आए
रिपोर्टर
आछेलाल पाल

Author: 24WebNews
24webnews