वार एसोसियसन फतेहगढ़ में चुनाव के नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
फर्रुखाबाद वार एसोशियसन चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चर्तुवेदी,राजकुमार सिंह राठौर, प्रभू दयाल, अजुरुद्दीन,सूर्यप्रतप सिंह,चुनाव प्रबंधन समिति के राजीव सिंह राठौर,शिव नरेश सिंह,देवेंद्र सिंह,श्याम कटियार,संजय कुदेशिया,ओमप्रकाश गौतम,राजीव वाजपेई, राहुल परिहार, अखिलेश, कुवर सिंह, सुभाष सोमवंशी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। 2/9/2023 पहला नामांकन पत्र अध्यक्ष पद हेतु राहुल मिश्रा, वरिष्ट उपाध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र कुमार राणा द्वारा खरीदा गया अन्य कई प्रत्यासियों ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने की बात कही। नामांकन पत्र तक जमा किए जाए गा ।वार एसोसियसन फतेहगढ़ में चुनाव के नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।
फर्रुखाबाद वार एसोशियसन चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चर्तुवेदी,राजकुमार सिंह राठौर, प्रभू दयाल, अजुरुद्दीन,सूर्यप्रतप सिंह,चुनाव प्रबंधन समिति के राजीव सिंह राठौर,शिव नरेश सिंह,देवेंद्र सिंह,श्याम कटियार,संजय कुदेशिया,ओमप्रकाश गौतम,राजीव वाजपेई, राहुल परिहार, अखिलेश, कुवर सिंह, सुभाष सोमवंशी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
2/9/2023 पहला नामांकन पत्र अध्यक्ष पद हेतु राहुल मिश्रा,
वरिष्ट उपाध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र कुमार राणा द्वारा खरीदा गया अन्य कई प्रत्यासियों ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने की बात कही।
नामांकन पत्र तक जमा किए जाए गा ।
Post Comment