यूपी के फर्रुखाबाद में किशोरी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम
Farrukhabad: बरात आने से कुछ घंटे पहले युवती की मौत, डोली की जगह घर से निकली अर्थी घटना से सभी दुखी

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में शादी से कुछ घंटे पहले हादसे में घायल युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की बरात गुरुवार को आनी थी, लेकिन इससे पहले बुधवार दोपहर वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन रात करीब साढ़े 11 बजे आगरा के नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। गुरुवार को घर से डोली की जगह अर्थी निकली। मेरापुर क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी शिव वीर सिंह किसान हैं। उनकी पुत्री पूजा (22) की 16 जून को मैनपुरी के थाना बिछवा के गांव हविलिया से बरात आनी थी। शादी की खरीदारी करने के लिए पूजा बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे भाई प्रिंस के साथ बाइक से बाजार गई थी।
लौटते समय संकिसा मार्ग पर एक कोल्ड स्टोरेज के पास पूजा बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया था। पूजा की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी वाले घर में मातम छा गया। पूजा छह भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसकी मां सुंदरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।