
पटना. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है मंगलवार की सुबह से जारी सियासी हलचल के बीच किसी भी वक्त इस बात की औपचारिक ऐलान की संभावना जताई जा रही थी जो अब हो गई है.
इस बीच जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक दोनों दोनों का अलगाव हो गया है. सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर जो भरोसा किया है, इसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.
लालू प्रसाद यादव की बेटी ने किया ट्वीट
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग हर मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे और 2020 में जो वादा हमने लोगों से पूरा किया था उसे पूरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अपने विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे जिसके बाद बिहार में औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन का ऐलान किया जा सकता है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर सरकार बनाने की ओर अग्रसर