बसपा के गालीबाज जिला अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पूर्व जिलाध्यक्ष व कानपुर मंडल की जिम्मेदारी निभा रहे एक वरिष्ठ नेता को खुले आम गालियां
Farrukhabad: बसपा का गालीबाज जिलाध्यक्ष खुलेआम पूर्व जिलाध्यक्ष व बसपा के प्रमोशन लिस्ट में नाम आने से बौखलाए जिलाध्यक्ष श्री नागेन्द्र पाल जाटव ने रामनरेश गौतम को बहुत गंदी व भद्दी भद्दी भाषा का प्रयोग किया ये गलियां पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भास्कर के मोबाइल पर कॉल कर नागेन्द्र पाल जाटव ने दी और जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित अपशब्दों ने नवाजा और चैलेंज किया की कोई भी बीएसपी का कार्यकर्ता मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
विजय भास्कर के बार बार भाषा की मर्यादा का अनुरोध को ठुकराते हुए नागेन्द्र पाल जाटव ने पूर्व जिलाध्यक्ष की एक न सुनी और लगातार गलियां देते रहे
वायरल वीडियो बसपा के अनुशासन की पोल खोल रहा है
वायरल वीडियो में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह एक सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती हैं। नशे में धुत बीएसपी जिलाध्यक्ष नागेन्द्र पाल जाटव बीएसपी के अनुशासित कार्य प्रणाली के लिए सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
छ: मिनट बीस सेकेंड के ऑडियो और वीडियो में सिर्फ गालियां और धमकी दे रहे जिला अध्यक्ष नागेन्द्र पाल जाटव फर्रूखाबाद में बीएसपी का माहौल खराब कर रहे हैं
कुछ वरिष्ठ जोनल कोर्डिनेटर की बदौलत बीएसपी की कमान संभाल रहे जिला अध्यक्ष नागेन्द्र पाल जाटव बीएसपी की नाव को चुनाव के समय डुबा सकते हैं।ऐसा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता नाम न जाहिर करने पर बता रहे हैं।की जिलाध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष रहते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं।और आए दिन अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
क्या बीएसपी को नहीं मिल रहा है कोई नया जिलाध्यक्ष जो ऐसे अम्रियादित बयान बाजी करने वाले नेता को जिला चलाने की जिम्मेदारी दे दी है।
चुनाव से पूर्व जिलाध्यक्ष का वायरल वीडियो जिले की राजनीति के लिए संघर्ष कर रही बसपा को और भी नुकसान पहुंचा सकता है।
कई कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी नाराज हैं।लेकिन बीएसपी सुप्रीमो की ऐसी क्या मजबूरी है जो जिले में अवतक न जाने कितने बार विरोधाभास होने के बाबजूद जिलाध्यक्ष नागेन्द्र पाल जाटव को ही बना दिया जाता है।
Post Comment