घड़ी चोरी के शक में शिक्षकों ने दिलशाद को पीटा इलाज के दौरान कानपुर से में मौत
पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने घड़ी चोरी का आरोप लगाकर स्कूल में उसकी पिटाई की थी।

छिबरामऊ (कन्नौज)। पश्चिमी मड़ैया कसावां गांव के आरएस इंटर कॉलेज में शनिवार को दाखिला लेने गए छात्र की घर लौटने पर हालत बिगड़ गई। कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने घड़ी चोरी का आरोप लगाकर स्कूल में उसकी पिटाई की थी। इस कारण उसकी हालत बिगड़ी और मौत हुई। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है।
पश्चिमी मड़ैया कसावां निवासी जहांगीर खां एक हाथ से निशक्त हैं और मजदूरी करते हैं। 23 जुलाई को जहांगीर का बेटा दिलशाद उर्फ राजा (15) गांव में स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में दाखिला कराने के लिए गया था। जहांगीर के मुताबिक एक शिक्षक ने घड़ी चोरी करने के शक में राजा की पिटाई कर दी। इसके बाद विद्यालय में ही पढ़ाने वाले अध्यापक के भाई और पलिया बंचूपुर निवासी शिक्षक ने भी पीटा। घर पहुंचने पर दिलशाद की हालत बिगड़ गई। उसे खून की उल्टियां होने लगीं।
इसी दौरान उसने स्कूल मेें पीटे जाने की बात बताई। जहांगीर ने उसे सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर कानपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान दिलशाद की मौत हो गई। मंगलवार को दिलशाद का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे तो हंगामा हो गया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि परिजनों ने आरएस इंटर कॉलेज के शिक्षकों पर पिटाई का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पंचनामा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई की बात सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके फेफड़े में पानी था।
मंगलवार को भी नहीं खुला स्कूल का ताला
पश्चिमी मडै़या कसावां में स्थित जिस स्कूल में छात्र को पीटे जाने की बात कही जा रही है, उस स्कूल का ताला मंगलवार को भी नहीं खुला। प्रबंधक, प्रधानाचार्य और आरोपी शिक्षकों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हैं। स्कूल प्रबंधक का पक्ष जानने के लिए संवाददाता उनके घर भी गए, लेकिन महिलाओं ने बताया कि वह नहीं हैं।