डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उल्टा राष्ट्रध्वज लहराते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की विडियो हुई वायरल कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रैली में बृजेश पाठक उल्टा राष्ट्र ध्वज लहराते नज़र आए
रैली में सैकड़ों की तादात में युवा थे मौजूद वा सुरक्षा कर्मी जिनमे किसी की भी नजर तिरंगे पर नही पड़ी
बृजेश पाठक झण्डा तो लहराते रहे लेकिन उल्टा झण्डे पर नजर नही पड़ी
पूरी रेली में देश के राष्ट्र ध्वज का होता रहा अपमान, संवैधानिक पद पर होने के बावजूद, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को नहीं पता झंडे की सही दिशा
Post Comment