एटा आगरा रोड स्थित हजारा नहर यहां आए दिन कोई न कोई शख्स आत्महत्या करने के उद्देश्य से इस नहर में छलांग लगा देता है पीड़ित महिला ने आत्महत्या करने के लगाई छलांग पति पर गंभीर आरोप वीडियो वायरल
एटा–
आज भी यही हुआ एटा जलेसर की एक महिला जिनका नाम प्रिया गौतम बता रही हैं ने अभी कुछ समय पहले उफनती नहर में छलांग लगा दी और अपनी बेटी सिमरन को जो इनके साथ खड़ी है को बाहर खड़ा कर दिया लेकिन हमारे प्रिय समाज सेवी जुगेंद्र ने उन्हें जिंदा बाहर निकाल कर प्रिया गौतम और उनकी बेटी को नहर से सटी हुई जावड़ा पुलिस चौकी को सकुशल सौंप दिया हमने इन महिला की आप बीती जानने के लिए जुगेंद्र से
एक बाइट लेने के लिये कहा था कि इन महिला ने अपनी जिंदगी को दाव पर लगाने का इतना बड़ा डिसीजन क्यों लिया आप महिला के मुंह से लायब भी सुनिएगा इनकी आप बीती बहुत दर्दनाक तो है ही और सबका कारण है शराब रिस्तों की बदलती सोच यह बता रही हैं इनके पति शराब पीकर हर तरह के अत्याचार भी करते हैं परिवार के साथ और इनकी दो बेटी थी एक बड़ी बेटी को इनके पति ने मौत के घाट भी उतार दिया ये घटना 2017 -18 बता रही है पर यह अभी पता नहीं कि बेटी का केस ओपन हुआ या नहीं या फिर रहस्य में दफन हो गया और आज यह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रही थी आज अगर ये जुगेंद्र जैसा लड़का इनकी जान की सुरक्षा नहीं करता तो इस बेटी का क्या होता क्या इसकी बड़ी बहन का क़ातिल इसका पिता इसकी परवरिश करता या फिर बड़ी बेटी की तरह —खैर जो भी हो पर पुलिस प्रशासन को इस केस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए अब उस शराबी पति के साथ इन दोनों का खतरा है।
Note -24webnews इस घटना की पुष्टि नहीं करता है लेकिन जो व्यान दिया गया है वो बेहद गंभीर है और समाज में ऐसी गतिविधियां सवाल खड़े करती हैं
Post Comment