डंपर ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मारी एक घयल दूसरे की किशोर की हुई मौत
कमालगंज फर्रुखाबाद :- कमालगंज युवक की की बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी बाइक से कुचलकर सड़क पर गिरे किशोर ऑन को डंपर ने रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से हुए घायल स्वजन दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे तभी एक किशोर ने दम तोड़ दिया जबकि सपा नेता के पुत्र की भारत गंभीर बनी हुई है गुरुवार रात गांव राजपुर सारी मैदा निवासी परवेज का 17 वर्षीय पुत्र अमरपुर आजाद अपने गांव के ही सपा नेता सिराजुल अफाक मुन्ना के पुत्र छोटू के साथ बाइक से घर लौट रहा था रात करीब 9:30 बजे वह आरती इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रहा था तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों बाइक से उछल कर सड़क पर आ गए डंपर दोनों को रौंदा गुजर गया इससे अंबर और छोटू को घायल हो गए डंपर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया डंपर के बीच बाय सड़क पर खड़ा होने से जाम लग गया स्वजन घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में अंबर की मौत हो गई छोटू के स्वजन गुरसहायगंज स्थित नर्सिंग होम में ले गए थाना अध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि डंपर के चालक की तलाश की जा रही है

Post Comment