Etah:दलित की भूमि पर पूर्व विधायक के मौसेरे भाइयों का कब्ज़ा , मुख्यमंत्री को लिखा खत

Etah: प्रार्थी रामसेवक व कल्लन सन ऑफ मलिखान सिंह निवासी ग्राम पंजरी सुमेर सिंह तहसील अलीगंज जिला एटा का निवासी हैं जिसकी जमीन खाता संख्या 471वा खसरा नंबर 549वा खाता संख्या 495वा खसरा नंबर 443.575वा खाता संख्या 504वा खसरा नंबर 416.430 प्रार्थी की जमीन है जो राकेश यादव सन ऑफ पंजाबी वा जीवाराम यादव सन ऑफ मास्टर वा सूरत राम यादव सन ऑफ एबरन वा लक्ष्मी यादव सन ऑफ काशीराम जो निवासी ग्राम केसरपुर तहसील अलीगंज जिला एटा के निवासी हैं यह लोग पूर्व सपा विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव के मौसेरे भाई हे यह लो दबंग और गुंडे हैं प्रार्थी की जमीन 15 वर्ष से कब्जा किए हुए हैं तो प्रार्थी ने अपनी जमीन छोड़ने को कहा तो प्रार्थी को जान से मार देने की धमकी भी दी है और कहा कि सरकार चेंज होने दो उसके बाद देख लेंगे प्रार्थी अनुसूचित जाति का
मैं निम्र निवेदन करते हैं श्रीमान जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से प्रार्थी की जमीन छुड़वाने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी प्रार्थी डर की वजह से प्रार्थी ग्राम कक्योली तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में निवास कर रहा है