
जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव किनौडी खैराबाद निवासी उर्ज़ेश कुमार 22 मार्च 2018 को अपने भाई सुरेश चंद्र (कोटेदार) व गांव नगला बल्लभ निवासी देवेन्द्र सिंह व थाना मेरापुर के गांव हथौड़ा निवासी प्रवेश कुमार व आशुतोष के साथ कार से फतेहगढ़ जा रहे थे। नवाबगंज-अलीगंज मार्ग पर गांव वीरपुर के निकट बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास पीछे से आई पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सड़क की खंदी में पलट गयी। उसी बीच पिकअप से उतरे लोगो ने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से कोटेदार सुरेश चंद्र व उनका साथी आशुतोष घायल हो गया था। हमलाबर सुरेश के गले से सोने की जंजीर व उर्ज़ेश के हाथ से उनकी राइफल लूट ले गए। पीछा करने पर हमलावर पुलिस पर फायरिंग कर पिकअप को गांव रामनगर के समीप खेत मे खड़ा छोड़ गए। पुलिस ने घायल कोटेदार के भाई उर्ज़ेश की तहरीर पर जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव किनौडी खैराबाद निवासी राजू यादव व सुखबीर सिंह व थाना जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी लाखन सिंह व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शनिवार रात मुख्य आरोपित की तलाश में दिल्ली गई पुलिस ने छापामारी कर मुख्य आरोपित राजू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने लूटी गई राइफल भी बरामद कर ली है।