Farrukhabad:बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत
थाना नवाबगंज क्षेत्र की घटना

ब्यूरो रिपोर्ट नवाबगंज करनपुर पुठरी
Nawabganj:मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के करनपुर पुठरी मार्ग का है । जिसमें मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल को एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक केंद्र भेजा गया।
मृतक युवक रमन कुमार (उम्र तक़रीबन 30 वर्ष) पुत्र श्री कृष्ण श्रीवास्तव रावत पट्टी का रहने वाला था.
” परिजनों का रो रो कर बुरा हाल”
रमन की एक्सीडेंट की सूचना जब परिजनों को लगी तो सब घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां बहन भाई सब बेहोशी हालत में थे।
“परिवार की जिम्मेदारी थी रमन के ऊपर “
रमन अपने भाइयों में सबसे बड़ा था भाइयों की जिम्मेदारी के साथ साथ रमन के 3 लड़कियां है। बड़ी लड़की की उम्र 7 वर्ष व छोटी की उम्र लगभग दो ढाई वर्ष होगी।उन नन्ही मुन्नी बेजान सी बेटियों के सर से पिता का साया उठ जाने से जीवन यापन कैसे संभव होगा।
” बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का काम करते थे’ रमन ‘”
मृतक बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का काम करते थे सुबह 10:00 बजे जाना शाम 3:00 बजे वापस आना उनकी दिनचर्या थी नीम करोली विजली घर के अंतर्गत करते थे मीटर रीडिंग।
घर वापस लौटते वक्त हुई घटना
मृतक युवक रीडिंग का काम खत्म करके अपने घर वापस आ रहा था फुठरी मंदिर से करनपुर रोड पर जा रहा था तभी उधर से आ रहे युवक विनीत कुमार हुसैनपुर बांगर निवासी सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमन की मौत मौके पर ही हो गई. वहां पर खेत पर काम कर रहे किसानो से मिली जानकारी के अनुसार विनीत बाइक को हैंडल छोड़कर हाथ ऊपर करके चला रहा था । घायल विनीत और मृतक रमन को एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.। , दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया।