ब्रेकिंग न्यूज़ :तहसील कायमगंज उप जिलाधिकारी कायमगंज ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किये लोगों की खड़ी फसल जुतबाई
ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर तहसील कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद में भूमाफियाओं पर चलाया हंटर कब्जा धारक कुंवर पाल ऊर्फ पप्पू यादव पुत्र लालाराम इन्हीं के परिवार के लोग ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए थे जिसमें उप जिलाधिकारी कायमगंज ने ग्रामीणों द्वारा शिकायत होने पर ग्राम समाज की जमीन मुक्त कराई जिसमें फसल बाजार और शकरकंदी खड़ी थी उसे अधिकारी कायमगंज का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर में ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जिसमें शिकायतकर्ता सतीश जाटव पुत्र सिया राम शिव कुमार कश्यप पुत्र ओमप्रकाश विक्रम कठेरिया आदित्य कठेरिया श्रवण कुमार विनोद कुमार माथुर सुधीर कुमार अनिल कुमार यादव सोनू दीक्षित मूलचंद कुमारी रागनी शीला राजेश कुसुम देवी आदि शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कायमगंज से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया लोगों की शिकायत करके ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया जिसमें अधिकारी गढ़ उप जिलाधिकारी कायमगंज नायब तहसीलदार कायमगंज पुलिस प्रशासन में एस एच ओ अशोक कुमार चौकी इंचार्ज सिवारा विवेक कुमार अपने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और जो भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए थे उन लोगों पर हंटर बजाया
Post Comment