मंदिर परिसर में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

राजेपुर फर्रुखाबाद 24webnews: – राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र पंजाबी बाबू दिल्ली में नौकरी करता था। बीते 12 मई को घर आया था। अनिल की मां सुधा देवी ने बताया कि सुबह अनिल घर से खेतों की तरफ गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। दोपहर लगभग 3 बजे दहेलिया स्थित भौरव बाबा मन्दिर के अंदर अनिल ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज पर पुजारी सुरेश बाबू ने देखा तो नीरज का लहुलुहान शव जमीन पर पड़ा था। जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, दारोगा जितेन्द्र चौधरी, फिल्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। जानकारी होने पर मां सुधा देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घटना घटने के कारणों के बारे मे कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।