नवाबगंज फर्रुखाबाद गैस सिलेंडर दो हाकरो को दबंग ग्राहकों से पैसे मांगना पड़ा भारी लाठी डंडों से मारपीट कर ग्राहकों ने किया घायल सिलेंडर लेकर भेज पीड़ितों ने थाने में तहरीर।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमौर बांगर निवासी मनोज पुत्र बादाम सिंह चंद्रभान सिंह पुत्र कन्हैयालाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शिव पार्वती इंडेन गैस एजेंसी पर सिलेंडर धोने का कार्य करते हैं जो आज अपने नियमित कर से गैस एजेंसी पर अपना काम कर रहे थे तभी गांव धुनाया निवासी सुभाष पुत्र ना मालूम तथा बी लू बिल्लू के दोनों लड़के नाम ना मालूम आए और गैस एजेंसी पर सिलेंडर लेने आए तथा सिलेंडर लेकर चल दिए जब दोनों पीड़ितों ने उनसे पैसे मांगे तो वही एकदम आग बबूला हो गए और वहीं पड़ी लोहे की सरिया से पीड़ितों को मारपीट करने लगे या पीड़ित चीज चिल्लाई तो वहीं पड़े लाठी डंडों से दबंगों ने जमकर मारपीट की जी मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए तब जाकर पीड़ित ने उक्त नाम ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दी थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएससी नवाबगंज भेजा जहां डॉक्टर ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कर प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया श्रीमान जी घायलों का अस्पताल कर में इलाज करते डॉक्टर तथा पीड़ित का फोटो साथ में
Post Comment