बीएसपी की हुई समीक्षा बैठक

Farrukhabad: में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से भाग लिया प्रदेश प्रभारी माननीय मुनकाद अली जी ,मा 0 नौशाद अली सहाब जी, मा 0 नारेंद्र कुशवाहा जी , मा. रामनरेश गौतम जी, मा. विजय कटियार जी, मा. फ़ज़ल मंसूरी साहब जी, नागेन्द्र जाटव जी और जिला के सम्मानित डॉक्टर अकलीम साहब, पूर्व जिलाधयक्ष सत्यपाल जाटव, अजय भारती, विजय भाष्कर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम गौतम, आशीष कठेरिया,सरताज मंसूरी, पुष्पेन्द्र सागर,रामरतन गौतम,देवेन्द्र गौतम,रजनीश रानां, जितेन्द्र गंगवार, विजय गौतम, मोहम्मद यूनुस वकील पूर्व प्रधान नवाबगंज चार विधान सभाओं में से केवल तीन विधान सभा अध्यक्ष ही मौजूद रहे आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही, संगठन की बैठक खुशुम बैंकट हाल मसेनी चौराहा पर हुई ज़िसमे sectar बूथ के गठन पर जोर दिया गया l ज़िसमे मुनकाद अली जी ने कहा की संगठन मे अच्छे कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी दी जाये ज़िससे आने बाले समय मे पार्टी को मजबूत किया जा सके l मा. नौशाद सहाब ने कहा प्रदेश व देश में बसपा के पक्ष में माहौल बन रहा है जनता बसपा के पक्ष में आ रही है जनता ने देख लिया शांति खुशहाली से जीवन यापन कर सकते हैं तो वह है बसपा सरकार में सर्व जन हिताए सर्व जन सुखाय समीक्षा बैठक के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही दिखी। विना फोल्डर के पदाधिकारियों को खड़ा किया जिसमें जो लोग खड़े हुए वे उस पद पर थे ही नहीं माननीय मुनकाद अली साहब ने कहा कि वे ही लोग पद पर रहे गें जो कार्य करे गे।