20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

ब्रेकिंग न्यूज़ विकासखंड कायमगंज प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापकों के कारनामे खुलकर आई सामने जिसमें अध्यापक रॉयल स्टैक दारु की बोतल हाथ में पड़े हुए विद्यालय के अंदर

ब्रेकिंग न्यूज़ विकासखंड कायमगंज प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापकों के कारनामे खुलकर आई सामने जिसमें अध्यापक रॉयल स्टैक दारु की बोतल हाथ में पड़े हुए विद्यालय के अंदर


अध्यापकों में आपसी विवाद में सामने आया की अध्यापक रॉयल स्टैक दारु विद्यालय में पीते हैं और एमडीएम में घोटाला करते हैं
अनिल कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
प्राथमिक विद्यालय भट मई विकासखंड कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों में आपसी विवाद हो गया जिस विवाद के चलते आम जनता और पत्रकारों के सामने आया की अध्यापक विद्यालय में बैठकर रॉयल स्टैग दारु पीते हैं और मौज मस्ती

करते हैं जो बच्चों के लिए एमडीएम खाने के लिए आता है उसमें भी खुलकर खूब घोटाले करते हैं जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और अध्यापकों के कारनामे खुलकर सामने आ रही है आज प्राथमिक विद्यालय भट मई की पोल खुल कर सामने आई है इस तरह पता नहीं कितने विद्यालय होंगे जो बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद फर्रुखाबाद के सामने आने के बाद भी कई विद्यालयों पर कार्रवाई नहीं की गई है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद राजनीति के दबाव में रहकर कार्य करते हैं अब देखना आया है कि प्राथमिक विद्यालय भटमई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं इसी तरह कुछ समय पहले प्राथमिक विद्यालय गुर्जरपुर के प्रधानाध्यापक का भी वीडियो वायरल हुआ था गाली देने का उसे समय भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी क्योंकि सभी विद्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में पनप रहे हैं उनके पास मोटी रकम पहुंचा दी जाती है और कार्रवाई ठंडा बस्ती में डाल दी जाती है जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है आगे कार्रवाई होने पर अवगत कराया जाएगा प्राथमिक विद्यालय भट मई मैं अध्यापक सुनील कुमार बृजेश अरविंद कुमार अभिषेक के द्वारा जब इस तरह की हरकतें की जा सकती हैं तो इससे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और पढ़ रहा होगा जब अध्यापक ही विद्यालय में बैठकर आर एस रॉयल स्टैक दारु पियेंगे तो बच्चों को शिक्षा कौन देगा और क्या शिक्षा दी जाएगी बच्चों के भविष्य के साथ खुलकर हो रहा खिलवाड़ नहीं हो रही अध्यापकों पर कोई कार्रवाई

Post Comment