ब्रेकिंग न्यूज़ विकासखंड कायमगंज प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापकों के कारनामे खुलकर आई सामने जिसमें अध्यापक रॉयल स्टैक दारु की बोतल हाथ में पड़े हुए विद्यालय के अंदर
अध्यापकों में आपसी विवाद में सामने आया की अध्यापक रॉयल स्टैक दारु विद्यालय में पीते हैं और एमडीएम में घोटाला करते हैं
अनिल कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
प्राथमिक विद्यालय भट मई विकासखंड कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों में आपसी विवाद हो गया जिस विवाद के चलते आम जनता और पत्रकारों के सामने आया की अध्यापक विद्यालय में बैठकर रॉयल स्टैग दारु पीते हैं और मौज मस्ती
करते हैं जो बच्चों के लिए एमडीएम खाने के लिए आता है उसमें भी खुलकर खूब घोटाले करते हैं जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और अध्यापकों के कारनामे खुलकर सामने आ रही है आज प्राथमिक विद्यालय भट मई की पोल खुल कर सामने आई है इस तरह पता नहीं कितने विद्यालय होंगे जो बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद फर्रुखाबाद के सामने आने के बाद भी कई विद्यालयों पर कार्रवाई नहीं की गई है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद राजनीति के दबाव में रहकर कार्य करते हैं अब देखना आया है कि प्राथमिक विद्यालय भटमई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं इसी तरह कुछ समय पहले प्राथमिक विद्यालय गुर्जरपुर के प्रधानाध्यापक का भी वीडियो वायरल हुआ था गाली देने का उसे समय भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी क्योंकि सभी विद्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में पनप रहे हैं उनके पास मोटी रकम पहुंचा दी जाती है और कार्रवाई ठंडा बस्ती में डाल दी जाती है जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है आगे कार्रवाई होने पर अवगत कराया जाएगा प्राथमिक विद्यालय भट मई मैं अध्यापक सुनील कुमार बृजेश अरविंद कुमार अभिषेक के द्वारा जब इस तरह की हरकतें की जा सकती हैं तो इससे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और पढ़ रहा होगा जब अध्यापक ही विद्यालय में बैठकर आर एस रॉयल स्टैक दारु पियेंगे तो बच्चों को शिक्षा कौन देगा और क्या शिक्षा दी जाएगी बच्चों के भविष्य के साथ खुलकर हो रहा खिलवाड़ नहीं हो रही अध्यापकों पर कोई कार्रवाई
Post Comment