तेज रफ्तार कार पेड़ में टकराई युवक की मौत साथी घायल
फर्रुखाबाद /मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी दिलीप कुमार यादव अपने साथी को दूसरी साइड में शीट पर बैठा रोहित था और कार से पखना चौराहे की ओर जा रहे थे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए रोहित को लोडर से सी एस सी मोहम्मदाबाद भेजा गया दिलीप कुमार यादव कार में फस गए इस लिए मिस्त्री को बुलवा कर के कार को काटकर गंभीर हालत में दिलीप कुमार को बाहर निकाला गया यू पी 112 पुलिस घायल दिलीप कुमार यादव को सीएससी मोहम्मदाबाद ले गई सी एस सी में डॉक्टर ने मृत एक को घोषित कर दिया गया है और कार पर पुलिस लिखा हुआ है कार पखना चौकी इंचार्ज राम शंकर पाँचाल की बताई जा रही है कार को दिलीप मांग कर ले गया था।

Post Comment