ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर में आयोजित कार्यक्रम जन चौपाल आयोजित किया
Kampil :ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर में आयोजित कार्यक्रम जन चौपाल आयोजित किया गया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मात्र दो शिकायते आई जिसमे ओमकार के द्वारा बताया गया कि हमारी पेंशन आना बंद हो गई है जिसको नोट करके समस्या का समाधान करने का आश्वासन एडीओ पंचायत के द्वारा दिया गया तथा दूसरे संदेश सिंह ने बताया कि हमारे गांव में बहुत ज्यादा गाये व साड़ घूम रहे हैं गांव के लोग उनके बछड़ों को घरों में बंधे हैं रात को गए छोड़कर सुबह होते ही दूध निकाल लेते हैं जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है इस समस्या का समाधान करने का कष्ट करें तथा जिस जिस व्यक्तियों की गए हैं उन व्यक्तियों को अपने-अपने गायों को बांधे जाने का फरमान जारी किया जाए बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान पूजा गौतम एवं सेक्रेटरी कमल कुमार तथा एडीओ अनुराग सक्सेना मौजूद रहे राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं आया जिससे कई सारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया
Post Comment