पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात की टीम ने टैक्सी चालकों को सिखाएं नियम
Gursahayganj:आज जनपद के कस्बा गुरसहाय गंज के कस्बा चौकी के आस -पास जनपद कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में वा यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में टीएसई अरशद अली द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ अतिक्रमण हटा
अभियान के तहत सड़क पटरी पर लगे ठेले -ठिलया आदि को सड़क किनारे न लगाने के सम्बन्ध में जाकरूक किया गया।साथ ही टीएसआई अली द्वारा टैक्सी ड्राइवरो को सड़क के नीचे गाड़ी उतारकर सवारी बैठाने और उतारने,शराब के नशे में वाहन न चलाने के बारे में निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी महिला सवारी से छू कर या पकड़कर गाड़ी में बैठने के लिए ना कहे।टीएसई अली ने सभी ड्राइवरो से वाहन में एच एस आर पी नंबर प्लेट लगवाने एवं वाहन के कागजात डीजी लाकर/ऍम परिवाहन ऐप में अथवा हार्ड कॉपी में रखने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया। वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों के चालान किए गए एवम बिना परमिट, बिना फिटनेस के रोड पर चल रहे 09 थ्री व्हीलर/ टेंपो को सीज कर थाना कोतवाली गुरसहायगंज में खड़ा कराया गया। इस मौके पर आरक्षी यातायात संदीप कुमार होमगार्ड समरपाल आदि के अलावा काफी तादाद में टैक्सी चालक एवं आम जन उपस्थित रहे।
Post Comment