जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने किया रावत पट्टी मे जनसंपर्क

Farrukhabad:ग्रामीणों की समस्या को जानने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पुठरी के नगला रावत पट्टी मे एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने गांव वालों से हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, मिली कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से साफ सफाई आदि के बारे में कहा। इसके बाद वहां मौजूद तीन से सात वर्ष तक के आए हुए बालक बालिकाओं के अभिभावक से उन्हें प्राप्त होने वाले पुष्टाहार एवं राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सभी अभिभावकों ने बताया गया कि उन्हें समय से शासन द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप राशन एवं पुष्टाहार प्राप्त हुए हैं। मौके पर उपस्थित आम जनमानस से उन्हें प्राप्त हो रहे शासन के लाभार्थी परक योजनाओं के बारे में पूछा। ग्राम पंचायत में समय-समय पर सफाई कर्मियों की टोली लगाकर साफ सफाई का कार्य कराएं एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराते रहें। जिससे संक्रमण संबंधित कोई भी बीमारी ना हो। ग्राम पंचायत में उपस्थित लोगों से अपील की। कि एक से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यक्रम संचालित है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आप सभी से अपील है कि अपने आसपास एकत्रित प्लास्टिक को इकट्ठा करें। ग्राम पंचायत में एक स्थान को चयनित करें। जहां एकत्रित प्लास्टिक को संयुक्त रूप से इकट्ठा किया जा सके।
ग्राम वासियों की सबसे अहम समस्या गांव के बीचो-बीच बने तालाब की है जिसमें जलकुंभी का जमावड़ा बहुत अधिक हो गया है। इसको निकालने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान व विकासखंड अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं किया गया।
साथ में उपस्थित रहे हर्ष गुप्ता समाजसेवी,मण्डल महामंत्री बाल गोविन्द गोस्वामी, व युवा मोर्चा मण्डल मंत्री वीरेश कुमार दिवाकर व वेदराम फौजी, भुवनेश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, पवन प्रताप, आदि लोगों उपस्थित रहे
Post Comment