Kannauj:कन्नौज। बुआ के घर जा रही किशोरी गायब हो गई। अज्ञात नंबर से भाई के पास आए फोन पर किशोरी ने अपहरण होने की बात कहते हुए जान को खतरा बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।
सदर कोतवाली के एक गांव में रहने वाले किसान ने सदर कोतवाली में 14 वर्षीय बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है
कन्नौज। बुआ के घर जा रही किशोरी गायब हो गई। अज्ञात नंबर से भाई के पास आए फोन पर किशोरी ने अपहरण होने की बात कहते हुए जान को खतरा बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।
सदर कोतवाली के एक गांव में रहने वाले किसान ने सदर कोतवाली में 14 वर्षीय बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसान ने बताया कि 17 मई को बहन अपनी बुआ के घर कमालगंज जाने की बात कहकर निकली थी। जानकारी होने पर पता हुआ कि बहन रास्ते से गायब हो गई। 20 मई को अज्ञात नंबर से आए फोन पर बहन ने रोते हुए अपहरण की बात कही। बहन ने कहा अपहरण करने वाले लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। वे लोग उसकी हत्या कर देंगे। कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द खोजकर परिजनों को किशोरी सुपुर्द कर दी जाएगी
पंकज कन्नौजिया