Kannauj:रोडवेज बस चालक में की महिलाओं से की छेड़खानी परिचालक ने भी किया विरोध नहीं माना चालक
पंकज कन्नौजिया
कन्नौज रोडवेज बस चालक ने युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी कर दी। परिचालक के विरोध करने पर भी चालक नहीं माना। बस स्टेशन पर रोडवेज बस के पहुंचते ही महिलाओं और युवतियों ने दौड़ा-दौड़ा कर चालक की पिटाई कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई।
मंगलवार सुबह 10 बजे खुर्जा से शहर आ रही कन्नौज डिपो की रोडवेज बस के चालक ने शराब पी ली। नशे में बस चलाने के साथ उसने महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी शुरू कर दी। कई बार बस हादसे का शिकार होते बची। बस स्टेशन पर बस पहुंचते ही महिलाओं और युवतियों ने चालक को खींच कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। स्टेशन परिसर में चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इससे अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी होने पर एआरएम राजेश कुमार दूसरे चालक को बुलाकर बस को भेजा। इस दौरान सवारियों को चकमा देकर आरोपी चालक भाग निकला। कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कुछ महिलाओं ने बस चालक की पिटाई की है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।