Kasganj:चोरों के हौसले बुलंद? 100 फुट की गहराई से निकाली समरसेबल
पीड़ित को समरसेबल करवाते समय भी धमकाया था दबंगों ने, कहा था कि तुम यहां समरसेबल ना करवाओ नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज
चोरों के हौसले बुलंद? 100 फुट की गहराई से निकाली समरसेबल
ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं नाम दर्ज चोर।
थाना व चौकी की सह पर चोर दे रहे घटनाओं को अंजाम।
पीड़ित को समरसेबल करवाते समय भी धमकाया था दबंगों ने, कहा था कि तुम यहां समरसेबल ना करवाओ नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
मामला जनपद कासगंज के थाना पटियाली दरियावगंज चौकी के अंतर्गत ग्राम मझोला का है पीड़ित बालक राम माथुर पुत्र सुनहरी लाल माथुर ग्राम मझोला थाना पटियाली जनपद कासगंज के मूल निवासी हैं।
जिन्होंने 2 माह पूर्व अपने खेत पर समरसेबल लगबाई थी.। जिसको दिनांक 25/07/2022की रात समर आदि निकाल कर ले गए, बोरिंग में ईंट पत्थर डालकर बोरिंग को तहस-नहस कर दिया।पीड़ित बालक राम ने मुन्ना खान, शान मोहम्मद व चांद मोहम्मद आदि के खिलाफ नाम दर्द तहरीर दी है। जिसका आज चौथा दिन है कोई पूछताछ कोई दबिश नहीं दी गई है। जिससे नाम दर्ज चोरों के हौसले बुलंद हैं.