सरे राह भीड़ के सामने युवक को चाकुओं से गोद कर मार डाला, तमाशा देखते रहे लोग
दिल्ली के मालवीय नगर की घटना सीसीटीवी फुटेज में हैरान करने वाली घटना, होटल मैनेजमेंट का था छात्र

Malviya Nagar Murder Case: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका था. यह घटना साउथ दिल्ली के भीड़भाड़ वाले मार्केट में हुई लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही और कोई उसे बचाने तक नहीं आया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
SOURCE -ZEE NEWS ट्वीटर पर ट्वीट किया सीसीटीवी फुटेज
देश की राजधानी में बीच सड़क 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, मालवीय नगर की है घटना, भीड़ देखती रही तमाशा #MalviyaNagar #DelhiPolice pic.twitter.com/korQ9Za0sf
— Zee News (@ZeeNews) August 12, 2022
क्या है पूरा मामला
11 अगस्त को 25 साल का मयंक मालवीय नगर इलाके में अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. तभी वहां 4-5 अज्ञात लोगों से मयंक की किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और 4-5 लड़कों ने मयंक और उसके दोस्त पर पत्थरों से हमला कर दिया. मयंक और उसका दोस्त अपनी जान बचाकर वहां से भागे. 4-5 आरोपी मयंक का पीछा करते हुए मालवीय नगर इलाके के DDA मार्केट में पहुंचे और फिर मयंक को घेर कर भीड़-भाड़ वाले मार्केट में ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. यह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है भीड़ भाड़ वाले मार्केट में 4-5 लोग मयंक को घेर कर चाकू मार रहे हैं और भीड़ तमाशबीन बनी नजर आ रही है. किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।