प्रशासन ने पुलिस की मदद से संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ कर कोतवाली में ले गए
संविधान निर्माता की प्रतिमा को हटाया

एटा अलीगज थाना क्षेत्र के ग्राम अगौनापुर में डॉ आंबेडकर जी की प्रतिमा को कुछ ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से
हटा दिया गया प्रतिमा को पुलिस अलीगंज कोतवाली में ले गई ।यह घटना 28 मई की है इसे रोकने के लिए कुछ लोग आगे आए उन पर मुकदमा लगा कर जेल भेज दिया इन लोगो को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय मनजीत सिंह नौटियाल जी के निर्देशन में उनके साथ आज मैं मनोहर सिंह आजाद जिला अध्यक्ष भीम आर्मी जनपद एटा जनपद के अलीगंज के गांव अगोनापुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की वही पीड़ित परिवार को धैर्य रखने की माननीय भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर माननीय उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के लोगों को रिहा करने की बात कही और उसमें सनलिप्त अधिकारी को निलंबित करने की बात कही अगर ऐसा ना होने पर भीम आर्मी संगठन एटा में आंदोलन करने को बाध्य होंगे प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया इस मौके पर मनोहर सिंह आजाद जिलाध्यक्ष भीम आर्मी एटा सुरेश कुमार बघेल, रवि कुमार, भानु बाल्मीक, नितिन जाटव, नीरज जाटव ,बॉबी राजपूत, राहुल जाटव, विनोद बेताज, विवेक बघेल, प्रवीण बौद्ध, शिवम अंबेडकर, आलोक, विशाल कुमार, अतुल कुमार कठेरिया, जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी कासगंज नितिन बाल्मीकि अलीगढ़ आदि भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे
Pksagar
प्रवीण बौद्ध
रिपोर्टर अलीगंज