गैस गोदाम पर दबंगों का कहर गैस गोदाम के कर्मिया लहू लुहान
ब्यूरो रिपोर्ट नबाबगंज फर्रुखाबाद मामला शिव पार्वती इंडियन गैस गोदाम का है। बताते चलें चंद्रभान सिंह पुत्र कन्हैयालाल व मनोज पुत्र बादाम सिंह ग्राम सिरमौर बांगर थाना नवाबगंज के रहने वाले हैं जो की काफी समय से शिव पार्वती इंडियन गैस गोदाम पर काम करते हैं। दिनांक 09/09/2023 कों कुछ दबंगो ने सिलेंडर लेने के बाद पैसे नहीं दिए गोदाम कर्मी चंद्रभान ने जब पैसे ना देने पर विरोध किया तो दबंग गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट करने लगे बीच बचाव करने आए मनोज पर भी दबंगों ने जानलेवा हमला किया पीड़ित चंद्रभान सिंह व मनोज ने लिखित प्रार्थना पत्र नवाबगंज थाना अध्यक्ष कों दिया है।अध्यक्ष महोदय ने पीड़ित को आश्वासन दिया की जांच कर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment