सैनिक आई केयर सेंटर का मोहम्मदाबाद में हुआ शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद दिनांक 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार को सैनिक आई केयर सेंटर संकिसा रोड मोहम्मदाबाद मे आज शुभारंभ किया गया। सैनिक आई केयर के संस्थापक डॉ दीपक माथुर, मुख्य अतिथि डॉक्टर खुशबू जायसवाल वरिष्ठ नेत्र सर्जन (kanpur)MBBS. MS, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी व कृष्णा मुरारी यादव सहायक अध्यापक नदौरा।
सहयोगी? शिव फार्मेसी मोहम्मदाबाद, प्रवेश शर्मा अध्यापक, सुशील कुमार समाजसेवी , संजय सिंघानिया युवा नेता, विश्व प्रताप दिवाकर पत्रकार, नीलेश कुमार अध्यापक, दिलीप माथुर व डॉक्टर संजय माथुर नेत्र परीक्षक की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद व डॉक्टर खुशबू जायसवाल ने फीता काटकर सैनिक आई केयर सेंटर का शुभारंभ किया डॉ दीपक माथुर ने खास बातचीत में कहा है कि जो भी व्यक्ति अनाथ है उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। आंखों संबंधी जांच व ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।
Post Comment