चार वर्षीय बालिका की हत्या कर खेत मे मिला सब; परिजनों ने दुष्कर्म की जताई आशंका
कम्पिल फर्रुखाबाद :- कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कटिया का मामला बालिका जुनैरा की दुष्कर्म करने के बाद हत्या खेत मे मिला सब घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। जुनैरा थाना कंपिल के ग्राम कटिया निवासी नुरुल हक की 4 वर्षीय पुत्री थी। वह सुबह 9 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकल गई दोपहर तक जुनैरा को न देखे जाने पर मां शहाना बेगम आदि परिजनों ने उसे पूरे गांव में तलाश किया लाऊड स्पीकर से अलाउंस भी कराया। बेटी का कोई पता न चलने पर नुरुल हक ने सायं 5 बजे थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पास में चरवाहे अपनी भेड़े चारा रहा था। किसी ने कहा के तुम्हारी भेड़ को कुत्ते खा रहे है तभी चरवाह भागकर पहुंचा तो देखा की किसी एक बच्चे का शव है।चरवाह ने गांव के रईस आलम एवं एक महिला को शव पड़े होने की जानकारी गांव वालों को देने के लिए कहा था। रईस आलम ने मिलने के बावजूद बेटी के बारे में जानकारी नहीं दी उसी समय नूरुल हक को बताया गयाकि तुम्हारी बेटी का शव मिला है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जुनैरा का शव देखकर चीख पुकार मच गई। नुरुल हक ने मीडिया को बताया की बेटी का शव गांव के बाहर मुस्तकीम के अरहर खेत में पड़ा था। डेढ़ बजे घटनास्थल के निकट बकरी चराने वाले युवक ने बेटी के शव को पढ़ा देखा था। नग्न बेटी की चड्डी घुटनों के नीचे थी दी। नुरुल हक kने बताया कि मैं दुकान पर था पत्नी ने घटना की जानकारी दी तो मैने भाई को बेटी को खोजने के लिए घर भेज दिया था। बेटी के गायब होने का ऐलान भी किया गया नुरुल हक ने बताया की कुत्तों ने बेटी के शव को क्षतिविक्षति कर दिया था। खबर मिलते ही कंपिल थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंच कर शव के स्थान को चारो ओर से अपने कब्जे ले लिया मौके पीआरवी पुलिस फोर्स मौजूद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेजवाया । श्री सिंह ने मीडिया को बताया की एक पखबारे में बिषरा की रिपोर्ट मंगवाकर देढ़ माह में आरोपी के विरुद्ध चार्ज सीट दाखिल की जाएगी। पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले लिया है तीन बहनों में जुनैरा बीच की थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने चरवाह से की पूछताज। वही जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के दिए आदेश।

Post Comment