20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कंपिल एंबुलेंस पर चल रहे डॉक्टर प्रभात दिनकर ने ऑपरेशन के नाम पर लिए ₹3000 और गलत तरीके से भैंस के पैर का ऑपरेशन कर काटी नश

ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कंपिल एंबुलेंस पर चल रहे डॉक्टर प्रभात दिनकर ने ऑपरेशन के नाम पर लिए ₹3000 और गलत तरीके से भैंस के पैर का ऑपरेशन कर काटी नश


अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Farrukhabad: ग्राम पंचायत महमूदपुर सिनौडा गांव तिलियागाड़ा थाना कपिल जनपद फर्रुखाबाद जहां के निवासी संघरतन पुत्र बलवीर जाटव की भैंस के पैर में सूजन थी एंबुलेंस गाड़ी नंबर 1962 हेल्पलाइन से डॉक्टर प्रभात दिनकर माय टीम के गांव तिलिया गाड़ा में कैंप लगाने आए थे पशु संबंधी निवारण करने की बात कही गई थी जिसमें संघरतन ने अपनी भैंस की सूजन के बारे में बताया तो डॉक्टर प्रभात दिनकर ने टीम शाहिद भाई को देखा जाकर और कहा कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा तब यह ठीक होगी जिसमें पीड़ित संघरतन से ₹3000 की डिमांड की पीड़ित ने ₹3000 दे दिए और कहा कि मेरी भैंस ठीक होनी चाहिए डॉक्टर प्रभात दिनकर ने भैंस का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन करते समय भैंस के पैर की नस कट गई जिससे ब्लड बंद ही नहीं हुआ पीड़ित ने डॉक्टर प्रभात दिनकर से कई बार रिक्वेस्ट की और पीड़ित थाना कंपिल गया तो थाना अध्यक्ष कंपनी ने पीड़ित को धमकाकर की तुझे हवालात में डाल देंगे भगा दिया उसके बाद पीड़ित डिप्टी सीबीओ और सीबीओ के पास न्याय की गुहार लगाने गया लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला उसके बाद पीड़ित जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के पास गया लेकिन पीड़ित को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के पास भी कोई न्याय नहीं मिला सभी अधिकारियों द्वारा गलत जवाब देकर के खाना पूर्ति कर दी जाती है लेकिन पीड़ित दर-दर भटक रहा है जबकि कैंप के डॉक्टर को पैसा नहीं लेना चाहिए था उन्होंने पीड़ित से ₹3000 लिए और उसके बाद भी सही से इलाज नहीं किया पीड़ित विकलांग है जो कोई कामकाज भी नहीं कर सकता है उससे पैसे लेने के बाद उसकी भैंस की दुर्दशा कर दी 1962 पर चल रहे डॉक्टर प्रभात दिनकर एक बहुत ही बदतमीज टाइप का डॉक्टर है जो किसानों से सही से बात तक भी नहीं करता उसके बाद पीड़ित ने मीडिया का सहारा लिया अब देखना यह है कि मीडिया के सहारे पीड़ित को कितना न्याय मिलता है और डॉक्टर प्रभात दिनकर को कितनी सजा मिलती है

Post Comment