थाना कंपिल कमालुद्दीन नगर में योगी सरकार का भू माफियाओ पर कहर जारी
Farrukhabad :
तहसील कायमगंज की ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर मे ग्राम समाज की भूमि को दबंगो से
उप जिलाधिकारी कायमगंज ने 20बीघा गन्ने की ख़डी फसल व 30 बीघा खाली खेत पर ट्रेक्टर से जुतवा कर कब्जा मुक्त करवाया
ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर मे नाला बहाता के पास पड़ी ग्रामसमाज की लगभग 20 बीघा जमीन पर गन्ने की फसल ख़डी थी व 30 बीघा खाली खेत था जिसपर गांव के ही कुंवर पाल उर्फ़ पप्पू यादव का कब्जा था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी से की थी जिला अधिकारी ने जांच कमेटी बैठायी जांच कमेटी ने अवैध कब्जा पाया
गुरुवार दोपहर उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा,लेखपाल पंकज चौहान,लेखपाल सौरभ एस ओ अशोक कुमार भारी फोर्स के साथ गांव पहुँचे और गन्ने के खेत मे ट्रेक्टर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया
उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने बताया की 50 बीघा खेत कब्जा मुक्त करवाया है आगे भी भू माफियाओ पर कार्यवाही जारी रहेगी
Post Comment